Sunday, April 28th, 2024

अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा के कुलपति अग्रवाल ने राजभवन भेजा अपना इस्तीफा

रीवा
अवधेश प्रताप सिंह विवि में कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपा है। प्रो अग्रवाल रीवा में सिर्फ 11 माह की ही सेवाएं दे पाए हैं। उन्होंने कुलपति रहने का एक साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं किया है। हालांकि प्रभारी राज्यपाल पटेल ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकृत नहीं किया गया है। इसलिए वे अभी भी कुलपति के पद आसीन हैं। कुलपति अग्रवाल ने इस्तीफा देने का कारण अपनी पारिवारिक समस्याएं होना बताया है।

रीवा विवि में पदस्थ होने के पहले प्रोफेसर अग्रवाल मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी प्रयागराज में कार्यरत थे, जिसमें वे स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के प्रमुख थे। वे सागर विश्वविद्यालय में भी कार्य कर चुके हैं। 1996 से लेकर वर्ष 2000 तक सागर में वे पदस्थ रहे हैं। उनके कार्यकाल का अधिकांश समय प्रयागराज में ही पूरा हुआ है। दिसंबर 2013 से मई 2017 तक प्रोफेसर अग्रवाल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में कुलपति रहे हैं। इनकी पढ़ाई इलाहाबाद में ही हुई है। वहीं से एम कॉम एलएलबी की डिग्री हासिल की। इसके बाद गत वर्ष तत्कालीन राज्यपाल लालजी टंडन ने 13 सितंबर 2019 में एपीएस विवि रीवा का कुलपति नियुक्त किया था।

Source : mp education

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

11 + 6 =

पाठको की राय